पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने छात्र निधि में जमा धनराशि का आधा हिस्सा उच्च शिक्षा निदेशालय भेजे जाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। आक्रोशित छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के दोनों परिसरों को बंद कराने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में भी प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि महाविद्यालय प्रशासन निर्धारित समय में उक्त धनराशि को छात्र हित में खर्च नहीं कर पाया, जिससे धनराशि निदेशालय भेजी गई।