पिथौरागढ़-खोलिया गांव निवासी 40 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर के बाद पिता ये दुख सहन नहीं कर पाए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी मौत हो गई। एक ही घर में दो लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
खोलिया गांव निवासी इंद्र बहादुर उर्फ दीपक (40) जेके टायर लिमिटेड गुजरात में कार्य करते थे। यहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव आए। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। रविवार को उनके पाकिस्तान की लड़ाई में शामिल पिता लक्ष्मण सिंह पाल (78 ) को परिजनों ने बेटे की मौत की खबर दी।