लोकायुक्त के मुद्दे पर भाजपा की घेराबंदी के लिए कांग्रेस तैयार
उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव में लोकायुक्त का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है। 2017 के चुनाव में इस मुद्दे को लेकर मुखर भाजपा को अब कांग्रेस से चुनौती मिलना तय है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में इस मुद्दे को ठन्डे बस्ते में डाल रही भाजपा सरकार की कमज़ोर नस को दबाने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस मुद्दे को जगह देने जा रही है।