Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 11:02 am IST


यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की आप ने उठाई मांग


आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) भर्ती में हुए घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मामले में जल्द कार्रवाई को लेकर जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर वक्ताओं ने पेपर लीक के चलते कई मेहनत कस छात्रों के साथ खिलवाड़ हुआ है। जिसको देखते हुए मामले की जांच सीबाआई से कराई जाई। कहा कि सरकार बड़े स्तर पर शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करे। वक्ताओं ने कहा कि जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आप उग्र आंदोलन करेगी। यहां अखिलेश टम्टा, प्रकाश चंद्र भट्ट, नवीन चंद्र आर्य, किरन आर्य, मीरा जीना, मुकेश टम्टा, दिनेश कुमार,भीम सिंह भाकुनी, देव सिंह, सीबू मेहरा, प्रकाश कांडपाल, रमेश चंद्र जोशी, अरुण तिवारी, नंदन सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह भाकुनी, मीना भंडारी, मेहनाज खान, मुमताज खान, नईमा खानम, सुधीर कुमार, विनोद कुमार आर्य, भूपेंद्र सिंह दसौनी, एसआर बेग आदि मौजूद रहे।