Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Nov 2022 1:00 pm IST


चमोली : पेट्रोल पंप के पास वाले घर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला


चमोली : सिमली बाजार में पेट्रोल पंप से 20 मीटर दूर एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग मुश्किल बुझाई जा सकी। आग से मकान का एक कमरा और उसमें रखा सामान जल गया। समय रहते मकान से सिलिंडर लिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि समय से सिलिंडर हटा दिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था जबकि पास में ही पेट्रोल पंप भी है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को क्षति का मुआवजा देने की मांग की। वहीं कर्णप्रयाग थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं ने कहा कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।