पिथौरागढ़। जाख-मार्सो सड़क की बदहाली से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है। ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलने के बाद शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा लोनिवि के अधिकारियों के साथ मशीन लेकर जाख-मार्सो सड़क पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने सामने ही सड़क किनारे एकत्र मलबा हटाया और गड्ढे भी भरे। बाद में उन्होंने ग्रामीणों से भी वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इधर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विरेंद्र बोरा, लोनिवि के मनोज जोशी, राजेंद्र भट्ट, बहादुर धौनी, गंभीर धौनी, नीशा जोशी, कैलाश भट्ट, रमेश खत्री आदि मौजूद रहे।