DevBhoomi Insider Desk • Tue, 15 Feb 2022 9:00 pm IST
नीती-माणा दर्रे की सड़कें खोलने पर जुटा BRO, बदरीनाथ हाईवे पर मशीनों से हटाई जा रही बर्फ
नीती व माणा दर्रों की सड़कें पूरी तरह से बर्फ से पट गई है. जिसके चलते दोनों दर्रों की सड़क को खोलने के लिए बीआरओ की 21 टास्क फोर्स ने काम शुरू कर दिया है. बीआरओ को भारी बर्फ और हिमखंडों को हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदरीनाथ मार्ग पर हनुमान चट्टी से आगे घोड़सिल से लेकर रडांग बैंड व कंचनगंगा तक कई स्थानों पर विशालकाय हिमखंडों को चीरकर सड़क मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है. बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के मुताबिक बीआरओ की मशीनें ग्लेशियर काट कर सड़क को आवाजाही के लिए तैयार कर रही है.