DevBhoomi Insider Desk • Wed, 28 Jul 2021 10:48 am IST
यूज़र ने कहा, " मिसेज मिलिंद", अंकिता बोली, " मैं अंकिता कोंवर हूँ "
अंकिता कोंवर ने हाल ही में नस्लवाद को लेकर एक ट्वीट किया, जो काफी चर्चा में है। इसमें उन्होंने कहा कि अगर आप नार्थ ईस्ट इंडिया से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मैडल जीतेंगे। इस पर एक यूजर ने लिखा, " कम से कम मिसेज मिलिंद से तो ऐसी उम्मीद नहीं थी। " इस पर अंकिता ने यूजर को जवाब दिया कि उनकी खुद की भी पहचान है। उन्होंने कहा, " मैं अंकिता कोंवर हूँ। "