संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन में संपत्ति के विवाद के चलते एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नितिन सिंह मूलरूप से काठ मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और हाल में देहरादून के जाखन में रहता था. संपत्ति के विवाद के चलते उसने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.