नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज जिला योजना की बैठक ली. बैठक में जिले के सभी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में जिले के विकास कार्यों से जुड़ी कई योजनाओं पर स्वीकृति बनी और उनके लिए बजट भी जारी किया गया. इस दौरान विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला योजना के बजट से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया. इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए 51 करोड़ 51 लाख की जिला योजना स्वीकृत की गई है, जिससे विकास कार्यो में तेजी आएगी. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आगामी बैठकों में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं