Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 8:09 pm IST


अजेड़ा के लोगों ने सड़क और मुआवजा मांगा


जौरासी क्षेत्र के अजेड़ा गांव के लोगों ने सड़क निर्माण व मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।ग्रामीणों ने कहा 2017से अब तक महज 1किमी सड़क का निर्माण नहीं हो सका। बगैर एनओसी के आधी-अधूरी सड़क काट दी गई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया।

रविवार को अजेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लीला देवी के नेतृत्व में निर्माणाधीन सड़क पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा वर्ष 2016-17में 16लाख से जौरासी मुख्य सड़क से अजेड़ा स्वास्थ्य केंद्र तक एक किमी सड़क का निर्माण शुरू किया गया था।