DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Mar 2022 9:00 pm IST
कोरोना काल के बाद फिर से पटरी पर लौट रहा पर्यटन, गुलजार हुए हिल स्टेशन
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम काफी सुहाना हो गया है. गुनगुनी धूप में बर्फ से लिपटी वादियों के नजारे देखते ही बन रहे हैं. मौसम साफ होने पर अब पर्यटकों ने बर्फीले हिल स्टेशन का रुख करना शुरू कर दिया है. यहां पर्यटकों को सड़कें, पेड़, मकान और पहाड़ियां सभी बर्फ में लकदक नजर आ रहे हैं. खासकर धारचूला और मुनस्यारी के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. यहां के बर्फ से ढके हिल स्टेशन पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. बर्फबारी के बाद हिमनगरी मुनस्यारी के खलियाटॉप, कालामुनि और बलाती फार्म के साथ ही धारचुला के नारायण आश्रम, दारमा घाटी और चौदास घाटी में पर्यटक भारी तादात में पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद अब स्थिति सामान्य होने पर देश-विदेश से सैलानी धारचुला और मुनस्यारी पहुंचे हुए हैं. बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर अब पर्यटक बर्फीले हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं.