Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Feb 2022 11:02 am IST


प्रदेश के इन तीन जिलों में बरस सकते हैं बदरा


उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी नहीं जारी की गई हैं. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने के आसार हैं। हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है। पिछले दिनों मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि उत्तराखंड में मतदान के दिन मौसम साफ रहेगा। ऐसे में 14 फरवरी सोमवार को प्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान के दिन मौसम साफ रहा। इसके साथ ही अगले चार से पांच दिन तक प्रदेश में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।