Read in App


• Tue, 26 Mar 2024 10:35 am IST

राजनीति

बीजेपी विधायक नैनवाल का कांग्रेस पर तंज- नैनीताल और हरिद्वार सीट पर उतारे 'अनबने बच्चे'


रामनगर: कांग्रेस ने काफी देर से 2 दिन पूर्व नैनीताल और हरिद्वार सीट पर अपने उम्मीद्वारों की घोषणा की थी. उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र विरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है.रानीखेत से बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल होली पर रामनगर आए थे. उन्होंने कहा कि अनबने बच्चों को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में भाजपा का माहौल है. देश में जहां मोदी जी की गारंटी चल रही है, वहीं उत्तराखंड प्रदेश में धाकड़ धामी के धाकड़ विकास कार्यों की धमक पूरे प्रदेश में चल रही है. विधायक ने कहा कि बंम्पर लीड से हम नैनीताल, पौड़ी सभी पांचों सीटें जीतने वाले हैं.प्रमोद नैनवाल ने कहा कि नैनीताल व हरिद्वार सीट पर अनबने बच्चों को मैदान में उतारा है. क्योंकि उनके उम्मीदवारों को पता है कि उनकी बहुत बड़ी हार होने वाली है. इसी से बचने के लिए इनके सभी बड़े नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. जबरदस्ती इन्होंने नाम घोषित कर दिए हैं. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि कांग्रेस को एक बड़ी हार के लिए अपने आप को तैयार कर लेना चाहिए.