बागेश्वर: आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सानिउडियार शिक्षकों की कमी है। विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को दूसरे स्थानों का रुख करना पड़ रहा है। जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अभिभावकों ने कहा कि विभाग ने अगस्त से अध्यापकों की स्क्रीनिंग परीक्षा संचालित की। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में नियुक्तियां भी की, लेकिन अभी तक सानिउडियार के विद्यालय को शिक्षक नहीं मिल सके हैं।