उत्तरकाशी : उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा में जल भराव की समस्या से निजात मिलनी तब संभव है जब बरसाती नाला अतिक्रमण से मुक्त होगा।
शनिवार को उपजिलाधिकारी ने कालेश्वर मार्ग पर जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया। एसडीएम ने खेत और कुछ भवन स्वामियों से अवैध कब्जा छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा।