Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 9:37 am IST


मैराथन दौड़ में सोनिका व अर्जुन ने मारी बाजी


आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेल दिवस की पूर्वबेला पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित इस दौड़ में सोनिका व अर्जुन अपने-अपने वर्गों में विजेता रहे। शनिवार को आजाद मैदान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित मैराथन में जिले के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला युवा अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मैराथन बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गई है। बालक वर्ग में अर्जुन प्रथम, शुभम द्वितीय, रोहित तृतीय, रितिक चतुर्थ व अनूप पंचम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोनिका पहले, अंजलि दूसरे, मीनाक्षी तीसरे, अमीषा चौथे व राधा पांचवें स्थान पर रही।