उत्तराखंड में बीजेपी ने नए सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इस बार सांगठनिक रूप से पार्टी ने 19 जिले बनाए हैं. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह सिंह चौहान की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है.बीजेपी की सूची के मुताबिक, उत्तरकाशी से सतेंद्र राणा को जिलाध्यक्ष बनाया है. जबकि, टिहरी से राजेश नौटियाल को जिलाध्यक्ष घोषित किया है. वहीं, रमेश मैखुरी को चमोली का जिलाध्यक्ष बनाया है. उधर, रुद्रप्रयाग में महावीर पंवार को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह तो देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को जिलाध्यक्ष बनाया है. जबकि, ऋषिकेश से रविंद्र राणा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार से संदीप गोयल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, रुड़की से शोभाराम प्रजापति को जिलाध्य बनाया गया है. उधर, सुषमा रावत को पौड़ी जिले की कमान मिली है.