हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार संजय मिश्रा इन दिनों अपनी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए औली आए हुए हैं। उन्होंने औली में शूटिंग शुरू कर दी है। वह कई दिनों तक औली की वादियों में विभिन्न लोकेशनों पर शूटिंग करेंगे।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली की खूबसूरत वादियां इन दिनों बर्फ से लकदक हैं। औली स्लोप भी बर्फ से ढका हुआ है, जिससे यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगे हैं। यही कारण है कि पर्यटकों के साथ फिल्मी हस्तियां भी औली की ओर आकर्षित हो रही हैं। हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार संजय मिश्रा इन दिनों शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ औली पहुंचे हुए हैं। होटल व्यवसायी अजय भट्ट ने बताया कि संजय मिश्रा औली में 28 फरवरी तक रुकेंगे और यहां पर विभिन्न जगह पर फिल्म की शूटिंग करेंगे। उनके साथ आई पूरी टीम को औली की वादियां खूब भा रही हैं।