Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 5:29 pm IST


UPNL के 700 कर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था


उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। हॉस्पिटल का अधिकांश मेडिकल स्टाफ हड़ताल में है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों और उनके तीमारदारों को हो रही है. तीमारदार ही मरीज का स्ट्रेचर खींचने को मजबूर हैं. अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी पिछले 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई है. अस्पताल में कर्मचारियों का टोटा होने के चलते तीमारदार और मरीजों को काफी फजीहत उठानी पड़ रहा है.हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक इस समय सुशीला तिवारी अस्पताल में करीब 500 मरीज भर्ती हैं.