Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 2:01 pm IST


देखिये Video - अमिताभ बच्चन से कम पॉपुलर नहीं हैं उनके हमशक्ल शशिकांत पेडवाल



बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. दुनियाभर में उनके लाखों फैंस हैं. लोग तरह-तरह से उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. उन्हें यह मुकाम अपनी अदाकारी, कामयाबी और विनम्रता के बल पर मिली है. महानायक अमिताभ बच्चन यूं तो करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन उनके कुछ फैंस बेहद खास हैं. उनमें से एक हैं- शशिकांत पेडवाल. दरअसल, वह बिग बी के हमशक्ल हैं. अगर उन्हें अमिताभ बच्चन की जैरॉक्स कॉपी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.