Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 1:35 pm IST


गैरसैंण विधानसभा सत्र – ये होगा प्रस्तावित कार्यक्रम


उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र जल्द ही शुरु होने जा रहा है । वहीं 1 मार्च से शुरु होने जा रहे इस सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रम क्या होंगे ये हम आपको विस्तार में बताते है । बता दें, कि सुबह 11 बजे से गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र शुरू हो जाएगा। सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम  के अनुसार ---

1 मार्च  - राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण 

2 मार्च -  राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण और चर्चा 

3 मार्च - प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी ।

4 मार्च - वित्तीय वर्ष के लिए आय-व्ययक का प्रस्तुतीकरण के साथ ही विधायी कार्य 

5 मार्च - आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा साथ ही विधायी कार्य और असरकारी कार्य।

6 मार्च और 7 मार्च – राजकीय अवकाश 

8 मार्च -  आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा, विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और मतदान साथ ही विधायी कार्य

9 मार्च - विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा, मतदान, विधायी कार्य। 

10 मार्च - विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और मतदान। विनियोग विधेयक का पुरस्थापना विचार और पारण।