प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कूनो पहुंचे। जहां उन्होंने तीन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में बनाए गए विशेष बाड़े छोड़ा।
नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर तीन चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। बाद में मोदी ने इनकी तस्वीरें भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी साथ थे।
बता दें कि, करीब 11 घंटे का सफर करने के बाद चीते भारत पहुंचे हैं। पांच मादा और तीन नर चीतों को लेकर विमान ने नामीबिया की राजधानी होसिया से उड़ान भरी थी। दो नर चीतों की उम्र साढ़े पांच साल है। दोनों भाई हैं। पांच मादा चीतों में एक दो साल, एक ढाई साल, एक तीन से चार साल तो दो पांच-पांच साल की हैं।