Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 5:09 pm IST


SDM listened to people's problems on Tehsil Day


उत्तरकाशी : मंगलवार को तहसील दिवस पुरोला में लोगों ने एसडीएम के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने कहा कि गांवों में घरेलू गैस की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोग परेशान हैं। यहां तहसील दिवस पर कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई। सभी शिकायतों का उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में पुजेली गांव निवासी ओम प्रकाश नौडियाल आदि ने अपनी शिकायत में बताया कि कुमोला, कोरना, मखना, ठकराडी, नोरी व आधा गांव में मोटर मार्ग होने के बाद भी घरेलू गैस सप्लाई की गाड़ी गांव-गांव तक नहीं भेजी जा रही है। जिस कारण ग्रामीणों को पांच किमी पुरोला बाजार गैस गोदाम तक आना पड़ता है। शिकायत पर एसडीएम नेगी ने गैस प्रबंधक व आपूर्ति निरीक्षक को गांव-गांव तक आपूर्ति करनें के निर्देश दिए।