जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को एनआईसी कक्ष में डेंगू की रोकथाम संबंधी बैठक ली। डीएम ने जलभराव वाले स्थानों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए।मंगलवा को आयोजित बैठक में डीएम डॉ.आशीष चौहान ने नगर निगम कोटद्वार, श्रीनगर, नगर पालिका जोंक व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सभी क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। कहा कि बीते वर्ष जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले अधिक आए हैं उन क्षेत्रों में ध्यान देते हुए रोकथाम की कार्यवाही की जाए। डीएम ने संबंधित अफसरों को को अपने-अपने क्षेत्र में सभी घरों, सभी सरकारी भवनों का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए वहां गंदगी व जलभराव की स्थिति मिलने पर तत्काल ठीक करने को कहा। कहा कि बताए जाने के बावजूद भी बार-बार लापरवाही करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। डीएम ने सभी स्कूलों व गैर शिक्षण संस्थानों में भी डेंगू-मलेरिया से बचाव के प्रति पोस्टर व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, एसडीएम अनामिका, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिका जोशी आदि शामिल थे।