बांग्लादेश के दुर्गा पूजा के पंडालों में कुरान रखने को लेकर भड़की हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है । बांग्लादेश की कोमिला पुलिस ने खुलासा किया कि हिंसा भड़काने के पीछे जो व्यक्ति जिम्मेदार था उसकी पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 35 साल के इकबाल हुसैन ने दुर्गा पूजा के पंडाल में ले जाकर कुरान रखा था जो हिंसा का कारण बना। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।