Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 11:30 pm IST

मनोरंजन

बिना बेटी की सलाह के एक कदम भी नहीं उठाते बिग बी, फिल्म साइन करने से पहले भी लेते हैं राय


बॉलीवुड के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन अपने परिवार को सबसे ज्यादा मान-सम्मान देते हैं। बिग बी अक्सर ही अपनी पत्नी, बेटी और बहू के बारे में सोशल मीडिया पर लिखते और उनके बारे में बात करते रहते हैं। ये बात सबको पता है कि अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता को बेहद प्यार करते हैं। वे अपनी बेटी से न सिर्फ पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ की हर बात शेयर करते हैं और उनसे सलाह लेते हैं।
अमिताभ बच्चन साल 2018 में अपनी बेटी के बुक लॉन्च में शामिल हुए था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह कोई भी फिल्म साइन करने से पहले अपनी बेटी से सलाह-मशवरा जरूर करते हैं। दरअसल उनका मानना है कि श्वेता जो भी कहती हैं, वह सच होता है। उन्होंने कहा, श्वेता कि ऑब्जरवेशन पॉवर बहुत स्ट्रांग है और सिर्फ वो ही नहीं बल्कि घर के सभी लोग उनकी बातों से सहमत होते हैं। 
आपको बता दें कि महानायक की  बेटी श्वेता बच्चन से घर हो या बिजनेस या कोई भी प्रोफेशनल चीज, हर मसले पर अपनी राय ली जाती है। बेटी के बारे में बात करते हुए  उन्होंने ये भी कहा था, अगर वह किसी की फिल्म की भविष्यवाणी कर दें कि वह हिट है तो वह फिल्म हिट होती ही है।