Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Aug 2023 12:30 pm IST


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया लक्सर क्षेत्र का दौरा


 हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में सोलानी नदी का तटबंध टूटने की अफवाह पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जिलाधिकारी और एसएसपी ने ऐसी किसी भी बाढ़ की स्थिति से इनकार किया. उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है.डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सोलानी नदी से लक्सर खानपुर रुड़की और भगवानपुर में कोई जलभराव की स्थिति नहीं है. जलस्तर केवल गंगा नदी का बढ़ रहा है, इसलिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ जल पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आपदा में भय की स्थिति जरूर पैदा हो जाती है, लेकिन सोलानी नदी का तटबंध टूटने की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.अफवाह फैलाने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है.पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है.