अखिल भारतीय किसान सभा के दो दिवसीय जिला सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही 25 सदस्यीय जिला काउंसिल चुनाव किया गया। अंतिम दिन वक्ताओं ने कई प्रस्ताव पास किए जिसमें महंगाई, मनरेगा और बेरोजगारी का सवाल प्रमुख रूप से था। मुख्यालय में आयोजित पांचवें जिला सम्मेलन के दूसरे एवं समापन मौके पर किसान सभा के जिला मंत्री विक्रम सिंह पंवार द्वारा संगठन की 3 वर्षों एवं भविष्य की कार्य रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों एवं राष्ट्रीय तथा राज्य और जिले में किसानों के संघर्षों को लेकर जानकारी दी। सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों द्वारा बहस करने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से पास की गई। सम्मेलन के दौरान बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, मनरेगा में 200 दिन काम एवं ₹600 प्रतिदिन मजदूरी, मनरेगा को शहरी क्षेत्रों में भी लागू करने, जंगली जानवर में बंदर और सूअरों के आतंक, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि के सवाल पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।