श्रीनगर। श्रीनगर से टिहरी-उत्तरकाशी के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन नहीं होने से लोेगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर टीजीएमओयू की बस सेवाएं सीमित हैं। साथ ही टैक्सी-मैक्सी सेवाओं के लिए भी लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसको देखते हुए इस रूट पर लंबे समय से रोडवेज की जरूरत महसूस की जा रही है। श्रीनगर से टिहरी, चंबा, उत्तरकाशी व अन्य स्थानों के लिए आज तक रोडवेज की सेवाएं शुरू नहीं हो पाई है जबकि इस रूट पर बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। यात्रा सीजन में वाहन न मिलने से सबसे ज्यादा दिक्कतें लोगों को झेलनी पड़ती हैं। टीजीएमओयू की बसें व टैक्सी-मैक्सी भी इस रूट पर सीमित संख्या में एक-एक घंटे के अंतराल पर संचालित होती है जिससे लोगों को वाहनों के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।