हल्द्वानी: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत और 27 लोगों के घायल होने के बाद परिवहन विभाग नींद से जागा. परिवहन विभाग ने अब ओवरलोडिंग समेत नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में नैनीताल जिले में परिवहन विभाग ने बीते दो दिनों के अंदर 150 वाहनों का चालन किया और वहीं कुमाऊं मंडल मोटर्स ओनर्स (KMOU) की 12 बसों को सीज किया.
परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने नैनीताल जिले के पर्वतीय मार्गों पर दो दिनों तक विशेष अभियान चलाया है. इस दौरान विभाग ने 150 वाहनों के चालान किये. वहीं, कुमाऊं मंडल मोटर्स ओनर्स (KMOU) के 6 बसों सहित टैक्सी व मैक्सी समेत 12 वाहनों को सीज किया है.
चेकिंग अभियान हल्द्वानी-खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी आशुतोष डिमरी, हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र, रामनगर-मोहान-सल्ट मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र की संयुक्त टीम ने किया.प्रवर्तन कार्रवाई बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी और ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध की गई है. इसके साथ ही वाहनों के फिटनेस और परमिट के निलंबन की संतुति भी की गई. प्रवर्तन कर्रवाई यात्री और भार वाहनों में ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट, परमिट व पंजीयन शर्तों का उल्लंघन, चालक लाइसेंस आदि के अभियोग में की गयी. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट की टीम लगातार अभियान चलाकर चेकिंग चल रही है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि जो भी वाहन चालक मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.