Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Feb 2022 9:00 am IST


मां बेटी के साथ मारपीट, केस दर्ज


देहरादून। रायपुर पुलिस ने मां और बेटी के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ अमरजीत रावत के मुताबिक मंजू घोष पत्नी स्व. निर्मल कुमार घोष नेहरुग्राम ने शिकायत कर बताया कि घटना 17 फरवरी की है। आरोप है कि राजेश गुप्ता पुत्र राम गुप्ता निवासी डोभाल चौक मॉडल एकेडमी स्कूल नेहरूग्राम ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनकी नाबालिग बेटी के सिर पर चोट आई। जिसे कोरोनेशन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी अक्सर पशुओं पर हमला करता है। महिला की बेटी पशुओं को खाना देती है। एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।