Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Aug 2021 3:14 pm IST


पकवान और सेहत पर भी तालिबान का असर, महंगे हुए ड्राईफ्रूट


विकासनगर: अफगानिस्तान में चल रही तालिबानी लड़ाई का असर सूखे मेवे के बाजार पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। माल की आवक बंद होने से ड्राईफ्रूट की कीमतें आसमान छू रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बादाम की कीमत चार सौ रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है। इसी क्रम में अफगानिस्तान से आने वाले अन्य कई तरह के ड्राईफ्रूट की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। त्योहारी सीजन में बढ़ी कीमत का असर स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।