रियलिटी शो 'बिग बॉस 14 ' में शिरकत करने के बाद घर-घर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस आई निक्की तंबोली जब तब सोशल मीडिया पर बवाल मचाती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस वीडियो में निक्की तंबोली को जिम वियर में देखा जा सकता है। उनके बाल खुले हुए हैं और वह काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इस वीडियो की वजह से अब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।
विरल भयानी ने वीडियो के साथ उनका नाम भी पोस्ट किया है। वहीं, वीडियो पर सैकड़ों की संख्या में कमेंट आये हैं। कई लोगों ने उन्हें उनके लुक को लेकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई इसने अपने फेस पर क्या करवा लिया। वहीं कई लोग उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं।