Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 10:26 am IST


तीन केंद्रों पर 24 घंटे होगा टीकाकरण


हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के आदेशों पर जनपद में 45 साल के ऊपर वाले लोगों को 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तीन सेंटर बनाए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि आज से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है खासकर 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करा कर सुरक्षित करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है ।
जिलाधिकारी द्वारा जिले में तीन सेंटर रुड़की का संयुक्त चिकित्सालय, महिला अस्पताल और गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी, लोग अपनी सुविधा के अनुसार वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिले में पिछले कुछ दिन से वैक्सीन की किल्लत होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कोई सेंट्रो पर वैक्सीन लगवाने के लिए जाने वाले लोगों को वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण वापस भी लौटना पड़ रहा था लेकिन अब जिलाधिकारी श्री रविशंकर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा के द्वारा व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जाने के बाद 3 सेंटरों पर 24 घंटे वैक्सीनेशन कराए जाने की व्यवस्था की गई है।