Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 10:52 am IST


मकान मालिक ने अनाज की टंकी में झांककर देखा तो उड़ गए होश, अंदर पड़ी थी युवक की लाश


भगवानपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर उसका शव अनाज रखने वाली टंकी में छिपा दिया गया. वहीं जिस मकान में शव मिला है, वहां से किराएदार दो दिन पहले ही मकान खाली करके गए हैं. वहीं सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी.जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाने के पास चांद कॉलोनी है. चांद कॉलोनी में सिकंदर का तीन मंजिला मकान है. इसी साल सितंबर माह में दो व्यक्ति एक महिला समेत तीन लोग यहां पर किराए पर रहने के लिए आए थे, दो दिन पहले ही यह लोग मकान खाली करके यहां से चले गए.

शुक्रवार रात सिकंदर मकान पर पहुंचा, जहां उसने मकान की तीसरी मंजिल पर अनाज की टंकी देखी. अनाज की टंकी देख उसे कुछ शक हुआ, उसने अनाज की टंकी के अंदर झांका तो उसमें एक युवक का शव रखा हुआ था. शव देख उसके होश उड़ हो गए. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है. आशंका जताई जा रही है कि मकान खाली करके गए किराएदार ने ही हत्या कर शव को छुपाया है.