Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 2:43 pm IST


किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग पूरा करना चाहते हैं अपना स्वार्थ: शाहनवाज



देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी है कुछ लोग किसान आंदोलन की आड़ में अपने स्वार्थ पूरे करना चाहते हैं सरकार कृषि बिलों को लेकर हर स्तर पर वार्ता करने को तैयार है लेकिन अराजकता फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है और किसान आंदोलन के नाम पर लाखों पर राजनीति कर रही है ऐसी राजनीति से बचा जाना चाहिए भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर रहे इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश हाईवे होटल पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफों में कई बातें कहीं किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में जो कुछ भी हुआ किसान कभी ऐसा नहीं कर सकता यह आंदोलन की आड़ में कुछ अराजक तत्वों ने किया है किसान आंदोलन से जुड़े लोगों को ऐसे तत्वों से बचना चाहिए था उन्होंने कहा कि पूरी तरह किसानों के हित में बनाए गए हैं इसके बावजूद सरकार हर स्तर पर वार्ता के लिए तैयार है लेकिन आंदोलन के नाम पर अपने स्वार्थ की रोटियां सेकने वाले लोग यही नहीं कर पा रहे हैं कि वह चाहते क्या हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के किसान आंदोलन में शहीद हुए एक किसान के घर जाने के मामले में पूछे जाने पर मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही नकारात्मक राजनीति करती रही है कांग्रेस को लाशों पर राजनीति करना ज्यादा मुफीद लगता है कांग्रेस चाहती थी कि दिल्ली में जब गणतंत्र दिवस पर अराजकता हो रही थी तो पुलिस और अन्य सैनिक बल गोलियां चलाएं ताकि देश भर में लाशें बिछ जाएं  और कांग्रेस को लाखों पर राजनीति करने का मौका मिले उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रकरण में संयम और धैर्य से काम लिया है भाजपा कभी भी नकारात्मक राजनीति नहीं करते उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अराजक और नकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से दूर रहें और अगर किसी भी तरह की कोई शंका या शिकायत है तो निर्धारित प्लेटफार्म पर सरकार से बात  करें शाहनवाज ने पिरान कलियर पहुंच कर साबिर साहब की दरगाह पर चादर पोशी की वही कुछ अन्य धर्म गुरुओं से भी मिले पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह जिला महामंत्री विकास तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि दायित्व धारी शादाब दायित्व उधारी संजय सहगल प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील सैनी आशु चौधरी समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे