'पठान' के बाद अब शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि किंग खान कि इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं अब संजय दत्त की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 'जवान' के सेट की तस्वीर है।
वायरल फोटो में संजय दत्त को व्हाइट शर्ट और व्हाइट लुंगी में देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी दाढ़ी और बालों को भी अच्छे से सेट किया हुआ है। इस पूरे लुक में वह काफी अलग दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' ने किंग खान और संजू बाबा का फाइट सीन देखने को मिलेगा।