Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:29 pm IST


32 वर्षीय युवक से कराई किशोरी की शादी, अब कर रहे उत्पीड़न


चमोली-क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की शादी देहरादून निवासी एक 32 वर्षीय युवक से कराने का मामला सामने आया है। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिला बाल विकास कल्याण समिति ने गांव जाकर किशोरी और उसके पिता के बयान दर्ज किए। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक ने भी गांव पहुंचकर बयान लिए।
पोखरी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी (15) की शादी देहरादून भगत सिंह कॉलोनी निवासी एक युवक (32) से 18 जनवरी को करा दी गई थी। अब ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी जब परीक्षा देने स्कूल आई तो उसने आपबीती अपने शिक्षक बताई। इसके बाद शिक्षक ने यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंगलवार को बाल विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रभा रावत, सदस्य महानंद बिष्ट, उमाशंकर बिष्ट और राजस्व उपनिरीक्षक शांति प्रसाद ने किशोरी के गांव पहुंचकर किशोरी और उसके पिता के बयान लिए। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसडीएम पोखरी वैभव गुप्ता का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।