Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Feb 2023 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

एफएटीएफ ने रूस की सदस्यता की रद्द, यूक्रेन पर की गयी कार्रवाई से है नाराज़...


फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने यूक्रेन के खिलाफ 'अवैध, अकारण और अनुचित' युद्ध छेड़ने के लिए रूस की सदस्यता को रद्द कर दिया है। 

एफएटीएफ ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा है कि, रूस की कार्रवाई हमारे मूल सिद्धांतों के विपरीत है। हमारा उद्देश्य वैश्विक वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देना है। पेरिस में आयोजित एफएटीएफ की बैठक के बाद जारी एक बयान के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस के अवैध, अकारण और अनुचित फुल स्केल युद्ध को एक साल पूरा हो चुका है। एफएटीएफ यूक्रेन के लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति को दोहराता है और हमले के कारण जीवन के भारी नुकसान और विनाश की कड़ी निंदा करता है। 

एफएटीएफ ने यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा भी की, कहा कि पिछले एक साल में रूस ने जरूरी बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर अपने अमानवीय और क्रूर हमलों को तेज किया है। हम रूस से पैदा होने वाली दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों की रिपोर्टों से भी बहुत चिंतित है।