Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 7:30 am IST


रुड़की : बारिश में भीग गया करोड़ों रुपये का गेहूं


रात आई तेज आंधी और बारिश से सरकारी क्रय केंद्रों के बाहर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। उत्तराखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन (यूसीएफ) की ओर से खोले गए 19 में से करीब 15 केंद्रों के परिसर में रातभर बारिश में गेहूं भीगता रहा। ऐसे में गेहूं खराब होने से सरकार को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है। इस बार यूसीएफ ने गेहूं खरीद के लिए जिले में 19 केंद्र स्थापित किए थे। इसमें रायसी, गोवर्धनपुर, मक्खनपुर, भिक्कमपुर, बादशाहपुर, लालढांग, सुभाषगढ़, इब्राहिमपुर, बेलड़ी, हद्दीवाला, लंढौरा, मंगलौर, लाठरदेवा, चुड़ियाला, भगवानपुर, चौली मंडावर, डाडा जलालपुर, बंजारावाला आदि शामिल हैं।