Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 1:48 pm IST


जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या


बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कठायतबाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आवासीय क्षेत्र के लिए परेशानी का सबब बने कलमठ को देखा और लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद लोनिवि को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा। इधर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि बागेश्वर-कपकोट मार्ग में कंटीवाइड पब्लिक स्कूल के समीप कलमठ का पानी कठायतबाड़ा वार्ड नं सात के आवासीय भवन बने है, जिससे उनके घरों व रास्तों में पानी आता है। इससे कईं समस्याएं पैदा हो रही है।