Read in App


• Sat, 8 May 2021 12:32 pm IST


निजी होटल में शुरू हुआ कोविड मरीजों का इलाज


नैनीताल-कोविड मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए प्रशासन की पहल रंग लाने लगी है। मुखानी चौराहे पर एक होटल में कोविड मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। हालांकि यहां हल्के लक्षण वाले मरीज रखे जा रहे हैं और ऑक्सीजन कंसनट्रेटर से उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने कोविड मरीजों को इलाज होम आइसोलेशन के दौरान किसी कोविड मरीज को अगर ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की जरूरत पड़ रही है तो डॉक्टर का पर्चा, कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट एवं आधार कार्ड दिखाकर ऑक्सीजन गैस सिलिंडर ले सकता है। तीन दिन के भीतर ऑक्सीजन गैस सिलिंडर वापस लौटाना होगा। ऑक्सीजन गैस सिलिंडर मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। चिराग और अग्रवाल गैंस एजेंसी से आप ऑक्सीजन गैस सिलिंडर ले सकते हैं। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि ऑक्सीजन गैस सिलिंडर तीन दिन के भीतर लौटाना होगा। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन गैस सिलिंडर के मालिकों के नंबर पूर्व में भी प्रकाशित हो चुके हैं। जरूरतमंद लोग संपर्क कर सकते हैं। मुहैया कराने के लिए होटलों को भी अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने की पहल शुरू की थी। पांच होटल स्वामियों से उनकी लगातार बात चल रही थी। शुक्रवार से मुखानी चौराहे पर स्थित एक होटल में कोविड मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाने लगा। गर्ब्याल ने बताया कि कोविड के हल्के लक्षण वाले और जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 90 से 94 के बीच है। साथ ही कोई अन्य बीमारी नहीं है, उन्हें रखा जा रहा है।