बागेश्वर: कुमाउनी भाषा के संवर्द्धन के लिए जिले में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को भव्य बनाने का संकल्प लिया गया। तैयारियों को लेकर आयेाजित बैठक में इस वर्ष का राम सिंह लोबियाल स्मृति वार्षिक पुरस्कार वरिष्ठ साहित्यकार केशवानंद जोशी को दिया जाएगा। जोशी की कुसोबात, मेघदूत सार, कर्ण कुंतीक पीड़ आदि पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। इसके अलावा पांच साहित्याकारों को वार्षिक पुरस्कार, 11 प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में युवा पीढ़ी को कुमाऊंनी संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लिया गया। बैठक के अंत में सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।