पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात को बारिश और आंधी चलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं देर रात को मसूरी माल रोड के बीचों बीच होटल बीचवुड के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे सड़क बंद हो गई.सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान देर रात को मौके पर पहुंचे. मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर यातायात को सुचारू किया गया. वहीं इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फायर ऑफिसर राजकुमार ने बताया कि देर रात को मलारोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिलनते ही फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और कटर आदि के माध्यम से पेड़ को काटा गया. इसके बाद मार्ग से पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया. उन्होंने कहा कि पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरा था. अच्छी बात ये रही कि इस इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.