Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 4 Aug 2021 7:00 am IST


महायोगी पायलट बाबा पर बनेगी फिल्म मुहूर्त सूट का हुआ फिल्मांकन


हरिद्वार। महायोगी आध्यात्मिक गुरु पायलट बाबा के जीवन दर्शन पर बनने जा रही है फि़ल्म अद्धैत का मुहर्त शाॅट जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में फिल्माया गया। पूजा अर्चना के उपरांत स्वयं पायलट बाबा ने मुहर्त शाॅट दिया। फिल्म के निर्माता भवरसिंह पुण्डीर हैं। जबकि निर्देशन ेजयवीर पंघाल द्वारा किया जा रहा है। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में फि़ल्म के निर्माता भंवर सिंह पुंडीर और डायरेक्टर जयवीर पंघाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा। पहले भाग में पायलट बाबा के एक पायलट से संत बनने की कहानी को दर्शाया जाएगा। बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर फि़ल्म का निर्माण किया जाएगा। लेकिन फिलहाल कोरोना के कारण थियेटर बंद हैं। इसलिए फिल्म को पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी है। फि़ल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और राजकुमार में से कोई एक मुख्य किरदार निभा सकते है। इस दौरान यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि देवभूमि संत महापुरूषों की तपस्थली है। आध्यात्मिक जगत की महान विभूति महायोगी पायलट बाबा देश दुनिया में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके प्रयासों से विदेशी भी सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। पायलट बाबा के जीवन दर्शन पर बन रही फिल्म युवा संतों के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगी। इस दौरान राजकुमार सैनी, पंकज गोयल, देव ठाकुर, शिल्पा सिहाग, विवेक महाजन और अनिल पंगहोतरा आदि लोग शामिल रहे।