करीब 50 साल पहले, 1973 में एक शख्स ने 'चीज सैंडविच' देकर एक पेंटिंग ली थी. लेकिन अब वही पेंटिंग 2 करोड़ 10 लाख रुपए में बिकी है. ओंटारियो ऑक्शन हाउस के प्रमुख ईथन मिलर ने मंगलवार को इस बिक्री की पुष्टि की. यह मॉड लेविस सबसे महंगी पेंटिंग में शामिल हो गई है. इससे पहले उनकी एक पेंटिंग करीब 40 लाख रुपए में बिकी थी. मॉड लेविस कनाडा की लोक कलाकार थीं. बता दें कि लेविस जिंदगी भर गरीबी में जीती रहीं. मॉड लेविस और उनके पति, नोवा स्कोटिया में जाकर अपनी पेंटिंग बेचा करते थे.