चम्पावत: पर्वतीय राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। तहसील परिसर पर धरने पर बैठे राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक और राजस्व सेवक ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। कहा कि वह लंबे समय से चार सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है वह अनिश्चकालीन हड़ताल जारी रखेंगे। इस मौके पर लता कार्की, ललिता जोशी, गोविंद बल्लभ, पवन जुकरिया, ऋषभ कुमार, राकेश पंगरिया, कौशल पुनेठा, अशोक विश्वकर्मा, सुरेश राम, राकेश सिंह फत्र्याल, महेन्द्र सिंह चौड़िया, सलमान, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, दीपा आदि मौजूद रहे।