Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Dec 2021 9:00 am IST


पांच आवेदकों के लिए 614035 रुपये का ऋण स्वीकृत


चम्पावत: बाइक टैक्सी संचालन को नौ बेरोजगारों ने ऑनलाइन आवेदन किए।जिसमें बुधवार को आठ आवेदकों को साक्षात्कार हुआ। जबकि पांच आवेदकों के लिए 614035 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना होगा।  जिला पर्वतीय क्षेत्र है। जिसकी भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न हैं। डोर-टू-डोर बाइक टैक्सी चलाने का निर्णय लिया गया है। बाइक टैक्सी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में पांच बाइक टैक्सी का संचालन शीघ्र होगा। इसके अलावा गरुड़, कौसानी, कपकोट में भी संचालन किया जाएगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण के तहत एक आवेदन प्राप्त हुआ।