चंपावत : रायनगर चौड़ी गांव में लंपी वायरस बीमारी से दुधारू गाय की मौत हो गई है। जबकि इससे पहले पशुपालक लता और देवकी की दुधारू गाय की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। साथ ही कई गायें बीमार पड़ी हुई हैं। वहीं आसपास के गांवों, गुमदेश क्षेत्र और रौंसाल क्षेत्र में भी कई जानवर लंपी रोग की चपेट में हैं। इस बीमारी में पशुओं को तेज बुखार आने के साथ उसके शरीर में बड़े बड़े दाने हो रहे हैं। दुधारू पशुओं की मौत होने से लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीके चंद ने बताया कि पशुओं में फैली बीमारी की रोकथाम के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का उपचार किया जा रहा है।